मुजफ्फरपुर के रोहित आनंद (BCA, IGNU) ने ऑल इंडिया में157वां स्थान प्राप्त किया है। इस सफ़लता से उन्होंने मुजफ्फरपुर और बिहार का मान बढ़ाया है। रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने मैथ्स पॉइन्ट संस्थान को दिया है। रोहित ने मैथ्स पॉइन्ट से शिक्षा ग्रहण की है।
रोहित ने इस उपलब्धि पर कहा है कि सफलता की एकमात्र सीढ़ी कठिन परिश्रम ही है, यदि कोई भी छात्र अपनी इच्छाशक्ति से 10 से 12 घंटा अध्ययन करें तो NIMCET निकाल सकता हैं। उन्होंने कहा कि उनके सफलता में उनके संस्थान के अध्यात्मिक एवं गुरुकुल जैसा माहौल का बहुत बड़ा योगदान है।
रोहित ने आगे कहा कि कड़ी मेहनत से ही कामयाबी हासिल हुई है उन्होंने बताया कि वे मुजफ्फरपुर के मैथ्स प्वाइंट के छात्र हैं। वहीं संस्थान के संस्थापक नितेश सिंह राजपूत ने बताया कि उनके विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर इस सफलता को हासिल किया है।