अभिषेक गुप्ता (BCA, L.N Mishra) ने ऑल इंडिया 38वां स्थान प्राप्त किया एवं अनिकेत गुप्ता(BCA,L.S College) ने 84वां स्थान प्राप्त किया। इन दोनों छात्रों ने मुजफ्फरपुर और बिहार का एक बार फिर मान बढ़ाया। दोनों छात्र अभिषेक गुप्ता एवं अनिकेत गुप्ता जहां एक ओर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दे रहे थे वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने संस्थान Maths Point को भी दिया जहां से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की।

 

अभिषेक गुप्ता ने कहां की सफलता की एकमात्र सीढ़ी कठिन परिश्रम ही है, यदि कोई भी छात्र अपनी इच्छाशक्ति से 10 से 12 घंटा अध्ययन करें तो NIMCET निकाल सकता हैं। उन्होंने कहा कि उनके सफलता में उनके संस्थान के अध्यात्मिक एवं गुरुकुल जैसा माहौल का बहुत बड़ा योगदान है।

अनिकेत गुप्ता से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहां की कड़ी मेहनत से ही कामयाबी हासिल हुई है उन्होंने बताया कि वे मुजफ्फरपुर के मैथ्स प्वाइंट के छात्र हैं और उनके संस्थान से उनके अन्य 13 सहपाठियों ने भी सफलता पाई।

संस्थान के संस्थापक Nitesh Singh Rajput से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर इस सफलता को हासिल किया है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD