बिहार बोर्ड ने गुरुवार को एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एकेडमिक कैलेंडर जारी करते हुए मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी। इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षा की तारीख की भी कैलेंडर में जानकारी दी गई है। बिहार बोर्ड के कार्यालय में एकेडमिक कैलेंडर जारी करने के मौके पर अध्यक्ष आनंद किशोर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस तिथि से शुरू होगी इंटर की परीक्षा
कैलेंडर जारी करते हुए कहा गया है कि 2020 में इंटरमीडिए की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होगी। यह 13 फरवरी तक चलेगी। इस तिथि के अंदर तीनों संकायों (आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस) की परीक्षा होगी। वहीं 10 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा होगी।
17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
इसी तरह, 2020 में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जरवरी तक चलेगी।
यहां देखें जारी कैलेंडर में पूरा कार्यक्रम
Input : Dainik Jagran