दक्षिण पूर्व रेलवे के हटिया-बोंडामुंडा डबलिंग कार्य को लेकर हटिया यार्ड में 10 से 14 अप्रैल के बीच एनआई कार्य होगा। जिसके वजह से रांची से हटिया के बीच ट्रेन परिचालन ठप रहेगा। इसके मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इनमें गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस भी शामिल है। बताया गया कि यह ट्रेन 10 से 14 अप्रैल के बीच हटिया नहीं जाएगी। ट्रेन का परिचालन रांची तक ही होगा।
इधर, उत्तर बिहार आने वाली ट्रेन 2 से 5 घंटे तक लेट रह रही है। शुक्रवार को सुबह के आने वाली अवध असम एक्सप्रेस वे ग्वालियर बरौनी मेल लेट रही। बताया गया कि अवध असम करीब ढाई घंटे से अधिक लेट रही। जबकि, नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट करीब 1 घंटे से अधिक लेट रही। इसके अलावा, ग्वालियर-बरौनी मेल करीब डेढ़ घंटे लेट रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
परिचालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अलग अलग रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रही है। वही, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रद्द होने से यात्री काफी परेशान रहे। बताया जाता है कि इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री आते है। यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पहुंचे थे। लेकिन, ट्रेन रद्द हो गई।
Source : Dainik Bhaskar