मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बिहार के उत्तर और दक्षिण के कई जिलों में अगले तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक मानसून में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

बता दें कि बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है। इससे राजधानी समेत पूरे प्रदेश में रविवार को भी झमाझम बारिश हुई। इस मौसम में पहली बार हुई अच्छी बरसात से छोटी नदियों में उफान आ गया है और गलियों के नाले भी उफनाने लगे हैं।

मौसम विभाग द्वारा ऐसा बताया जा रहा कि प्रदेश में 13 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा, इस कारण रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। बारिश के कारण राज्य के अधिकांश शहरों का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जुलाई तक बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश व उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। इस कारण बिहार में भी रुक-रुककर वर्षा होने की संभावना है। औरंगाबाद व मुजफ्फरपुर सहित कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है।

 

हालांकि मुजफ्फरपुर में तो डी एम ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से गुज़ारिश की है कि वह घर में ही रहें। और साथ साथ बिजली ना रहने की संभावना भी जताई है। बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि नेपाल में आए बाढ़ के कारण हमारा क्षेत्र भी प्रभावित हो सकता है। बागमती और गंडक के साथ लगे क्षेत्र में भी अलर्ट जारी किया गया है।

REPORT – SUNIDHI SINGH

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.