मुजफ्फरपुर : शराब मामले में एक बार फिर से मेयर राकेश कुमार उर्फ पिंटू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लक्ष्मी चौक स्थित उनके विवाह भवन को राजसात करने की कार्रवाई के संदर्भ में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने नोटिस किया है।
नोटिस में नगर आयुक्त ने बताया है कि ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज केस में विवाह भवन को राजसात करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस बारे में प्रशासनिक स्तर पर 12 मार्च को खुद या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर पक्ष रखने की बात कही गई है। यह भी बताया गया है कि क्यों नहीं विवाह भवन की जमीन और सभी परिसंपत्तियों को राजसात किया जाए। जानकारी दी गई है कि विवाह भवन के मालिक मेयर राकेश कुमार हैं, जिसे शराब मामले में पिछले वर्ष अक्टूबर माह में सील किया गया था। राजसात करने का मामला नगर आयुक्त के न्यायालय में चल रहा है।
नगर आयुक्त ने मुशहरी सीओ को पत्र लिखा है, जिसमें विवाह भवन के कमरे से अवैध शराब बरामद की गई। वास्तविक जमीन के मालिक का नाम, पता, भूमि का सत्यापित प्रतिवेदन के साथ शराब बरामदगी स्थल से संबंधित स्पष्ट नजरी नक्शा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस संदर्भ में नगर आयुक्त ने दो दिनों के भीतर प्रतिवेदन देने की बात कही है।
Source : Hindustan