पश्चिम चंपारण : सरिसवा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता का आरोप है कि उसके साथ धोखा हुआ है। ससुराल वालों ने एमबीबीएस चिकित्सक बता शादी करने के बाद अब दहेज के लिए टार्चर कर रहे हैं। बताते दें कि मझौलिया थाना क्षेत्र के उत्तीम टोला गांव की एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने एवं मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता अंशी पांडेय की शिकायत पर मझौलिया थाने में पति शिशु कुमार पांडेय, सास मुन्नी पांडेय, ससुर सुधाकर पांडेय और ननद सारिका देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत जून 03 जून 2019 को विवाहिता की शादी हुई। शादी के समय विवाहिता के पिता बसवरिया निवासी रवींद्र दुबे ने जमीन बेचकर उपहार व अन्य सामग्री दी। आरोप है कि उस वक्त आरोपितों ने बताया कि शशि कुमार पांडेय एमबीबीएस चिकित्सक है। जब शादी हो गई तो पीडि़ता को हकीकत पता चला। फिर भी वह आरोपितों की प्रताडऩा बर्दास्त कर ससुराल में रह रही थी। इस बीच, क्लीनिक खोलने के लिए एक लाख रुपये विवाहिता के पिता ने दिया। इधर, अल्ट्रासाउंड खरीदने के लिए रुपये की मांग की जा रही थी। विवाहिता के पिता ने जब पैसे देने से इंकार किया तो आरोपितों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से भगा दिया।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏