हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ है’वानियत के बाद देश भर के लोगों में आ’क्रोश है. जगह जगह लोग प्र’दर्शन कर इस घ’टना का वि’रोध कर रहे हैं. आज मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा इलाके में स्थित महंत दर्शन दास महिला कॉलेज की छात्राओं ने इस घ’टना को लेकर मौ’न जु’लूस निकाला.
इस जुलूस में कॉलेज की प्राचार्य डॉ.ममता रानी के साथ सैकंडों की संख्या में छात्राएं शामिल हुई. इस मौके पर डॉ. ममता रानी ने कहा की हैदराबाद की घटना से कॉलेज की छात्राएं काफी व्यथित हैं. उन्होंने प्रतीक के तौर पर मौन जुलूस निकाला है. ताकि हत्यारों को उनके किये की जल्द से जल्द सजा मिल सके.
उन्होंने कहा की इस घटना के बाद कॉलेज की छात्राएं सिस्टम के प्रति, हुक्मरानों के प्रति और पुलिस के प्रति आक्रोश में हैं. पुलिस यदि मौके पर पहुँचती तो महिला डॉक्टर आज जिन्दा होती. उन्होंने कहा की हम सरकार से मांग करते है की जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी पर चढ़ाया जाये.