मुजफ्फरपुर: संगीत शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुणाल कुमार ने संगीत शिक्षक परीक्षा संबंधित विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया हैं। संगीत शिक्षक बहाली को लेकर PGT से STET हटाने के संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
कुणाल कुमार ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बहाली में STET की माँग की गई है जबकि हैरान कर देने वाली बात यह है कि 2011 के बाद अभी तक बिहार सरकार के द्वारा STET में संगीत विषय की पात्रता परीक्षा नहीं ली गई है तथा अंतिम वर्ष 2011 की परीक्षा में उत्तीर्ण संगीत अभ्यार्थियों का 2023 से पहले ही बहाली की जा चुकी है जिससे यह सिद्ध होता है कि पूरे बिहार में STET किए हुए संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या अब न के बराबर है। उपर्युक्त विषय पर गंभीरता से ध्यान देते हुए PGT से STET को हटाकर संगीत शिक्षक अभ्यार्थियों को फॉर्म भरने की अनुमति प्रदान की जाए।

उत्तर बिहार, मुज़फ़्फ़रपुर के लोकप्रिय ग़ज़ल गायक गौरव ज्ञान ने कहा कि “राज्य सरकार शुरू से संगीतकारों एवं उनकी मांगो को नज़रअंदाज़ करती रही है, उन्होंने PGT से STET हटाने एवं BPSC द्वारा लिए जा रहे शिक्षक बहाली परीक्षा में “संगीत अभ्यर्थियों” को बैठने देने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से की है।”

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD