मुजफ्फरपुर। आगामी शिक्षक भर्ती में पुनः डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश राज के नेतृत्व में 19 जनवरी 2025 (रविवार) को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी के आवास पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए बिहार में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की अवैध नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की।

ऋषिकेश राज ने बताया कि बिहार में बाहरी राज्यों के लोगों को गैरकानूनी तरीके से सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं, जिससे राज्य के स्थानीय अभ्यर्थियों के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार केवल सामान्य कोटि की सीटों पर अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सकता है, लेकिन आरक्षित कोटियों में भी बाहरी लोगों की नियुक्ति हो रही है। यह बिहार जैसे विकासशील राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

राज ने आगे कहा कि इस स्थिति के कारण बिहार के युवाओं को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है, जबकि बाहरी लोग बिहार की नौकरियों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राज्य का खजाना अन्य राज्यों के लोगों के बीच बांट रहे हैं, जिससे बिहार के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।

विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने अभ्यर्थियों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएंगे। उन्होंने सरकार के शीर्ष स्तर पर इस मामले को लेकर चर्चा करने की बात कही।

प्रतिनिधिमंडल में ऋषिकेश राज के साथ नीतीश कुमार, राजा कुमार, विपुल कुमार, मुकेश कुमार, गौरव रंजन और सार्थक रंजन शामिल थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD