मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर नीलम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, परिचालन तिथि की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

आठ कोच वाली इस मेमू ट्रेन का परिचालन दैनिक ट्रेनों की तरह किया जाएगा। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर और दीघा ब्रिज हॉल्ट होते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी। ट्रेन दरभंगा से सुबह 3 बजे खुलेगी, सीतामढ़ी 4:15 बजे, मुजफ्फरपुर 5:45 बजे और अंततः सुबह 8 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में, यह पाटलिपुत्र से शाम 7:30 बजे खुलेगी, मुजफ्फरपुर 9:25 बजे, सीतामढ़ी 11:10 बजे और दरभंगा देर रात 12:55 बजे पहुंचेगी।

जनकपुर रोड निवासी डॉ. अमित कुमार ने इस ट्रेन के परिचालन पर खुशी जताई और कहा कि इससे सीतामढ़ी से दीघा घाट, पटना का सफर लगभग सवा तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...