मुजफ्फरपुर । कल स्थानीय मिठनपुरा एमडीडीएम कॉलेज के सामने ‘मेट्रो शूज’ के शोरूम का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्दर प्रसाद सिंह एवं बैंड्स मंत्रा के सीईओ हिमांशु शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन समारोह के उपरांत सीईओ हिमांशु शेखर ने बताया कि 1947 में स्थापित, मेट्रो शूज़ एक समकालीन भारतीय फैशन फुटवियर और एक्सेसरीज़ ब्रांड है, जो सभी अवसरों के लिए शानदार गुणवत्ता और आराम के साथ एक पुन: ताजगी प्रदान करता है। चाहे वह कैजुअल हो, ट्रेंडी फुटवियर, वर्क वियर या फिर पार्टी, फेस्टिव या वेडिंग के लिए एम्बेलिश्ड फुटवियर, मेट्रो पूरे परिवार के लिए एक विस्तृत रेंज के फुटवियर उपलब्ध कराता है। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के जूते के अलावा इसमें हैंड बैग, बेल्ट, पर्स और बहुत सारे आकर्षक रेंज उपलब्ध है।

श्री शेखर ने आगे बताया कि मेट्रो की फुटवियर रेंज मे विश्व विख्यात सभी फुटवेयर ब्रांड के सारे लोकप्रिय और नवीनतम स्टाईल के जूते उपलब्ध है। मुजफ्फरपुर के लोगो के लिये ये गौरव की बात है कि मेट्रो उनकी इच्छाओं के अनुरूप फुटवेयर के सारे इंटरनेशनल ब्रांडों को उनके शहर तक लेकर आया है। मेट्रो शूज मिडिल क्लास फ़ैमिली की ज़रूरतों और उनके बजट को ध्यान मे रखकर अपने प्रोडक्ट तैयार करती है।मेट्रो के अपने उप-ब्रांड भी हैं, जो विशेष रूप से विभिन्न ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार तैयार किया गया है। मैट्रो शूज एक फ़ैमिली स्टोर है, जँहा सभी रेंज, कलर और डीजाइन के जूते उपलब्ध हैं, जो कस्टमर की ज़रूरत और आराम को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मेट्रो शूज कस्टमर सर्विस और वृहत रेंज के लिये लोकप्रिय है।

बता दें कि शुभारंभ के शुभ मौके पर ‘मेट्रो शूज’ अपने ग्राहकों को दे रहा है हर खरीदारी पर 20% की छूट। ये विशेष ऑफर सिर्फ आज (19.10.2019) तक के लिए हीं मान्य है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.