पटना, 17 अगस्त। बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जति कल्याण मंत्री जनक राम मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना के ग्राम लालू छपरा(नया टोला) मे दलित समाज की लड़की के साथ हुए अमानवीय घटना की सूचना मिलने पर शोकाकुल परिजनों से मिलने आज उनके आवास पहुंचे।

उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधी कोई भी हो एनडीए सरकार मे बचेगा नहीं। इस दौरान श्री राम ने सरकार द्वारा मिलने वाली विभागीय राशि का चेक भी परिवार को सौंपा।

उन्होंने कहा कि आगे भी परिजन के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

बिहार सरकार के मंत्री श्री राम ने कहा कि पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में आरोपी के घर की कुर्की जब्ती कर चुकी है। पुलिस की तीन टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह सुशासन का राज है यहां अपराधी पाताल में भी रहेगा तो पुलिस उसे खोजकर जेल पहुंचाएगी।

उन्होंने इस क्रम में साफ लहजे में कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर संजीदा है। ऐसे मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह सरकार किसी अपराधी को नहीं बचाती।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD