केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पटना से भितिहरवा तक गांधी मार्ग का निर्माण और 150 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के अभियान का हिस्सा बनेंगे.गांधी स्वराज आश्रम ,कमलपुरा,मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू नीलम शंकर ने यह जानकारी दी है.रानू शुक्रवार को दिल्ली में अश्विनी चौबे से दिल्ली में मिले और अभियान के बारे में जानकारी दी.

रानू ने बताया कि श्री चौबे ने अभियान का हिस्सा बनने पर अपनी सहमति दी और कहा कि वे गांधी स्वराज आश्रम,कमलपुरा से भितिहरवा तक अक्टूबर में होने वाली पदयात्रा में भी शामिल होंगे.मंत्री ने पटना से भितिहरवा तक गांधी मार्ग बनाने और बापू की 150 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराने के लिए पीएमओ,राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय को पत्र लिखने का भी आश्वासन दिया.

उन्होंने बताया कि मंत्री ने यात्रा की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेवारी अपने निजी सचिव पंकज कुमार को दी.यात्रा की रूपरेखा तैयार हो जाने पर तारीख की घोषणा की जायेगी.यात्रा अक्टूबर महीने में होनी है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD