पटना। होटल मौर्या में शनिवार को इवेंटजिक मीडिया और मीडिया आउटडोर के संयुक्त तत्वावधान में “बिहार एजुकेशन समिट, सीजन-2 सह बिहार शिक्षा रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन भव्य रूप में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पटना की मेयर सीता साहू, विधान परिषद की सदस्य अनामिका पटेल, एवं कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को एक मंच प्रदान कर उन्हें “बिहार शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित करना था। उद्घाटन अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि “बिहार देवों की भूमि है, और यहां शिक्षा का अलख सबसे पहले जगा। यहां के ऋषियों और मनीषियों ने पूरे देश को ज्ञान का मार्ग दिखाया।”

वरिष्ठ पत्रकार संजीत मिश्रा को मिला विशेष सम्मान
समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार संजीत मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। वे इस समय बिहार पुलिस के मीडिया-पीआर का दायित्व संभाल रहे हैं और 18 वर्षों से अधिक समय तक आई-नेक्स्ट, हिंदुस्तान, प्रभात खबर और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं।

अतिथि वक्ताओं ने शिक्षा को बताया विकास की कुंजी
विधान परिषद सदस्य अनामिका पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। वहीं, मेयर सीता साहू ने सभी सम्मानित लोगों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा क्षेत्र में उनके कार्यों की सराहना की।

सम्मानित होने वालों में शामिल रहे कई नामचीन चेहरे
कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों, चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को “बिहार शिक्षा रत्न सम्मान” से नवाजा गया। इनमें डॉ. कुमार राजेश रंजन, डॉ. विनीत कुमार, राणा राहुल सिंह, किशन कुमार मिश्रा, अमरदीप झा गौतम, स्मृति रावत, प्रीति बाला, अनुभूति वर्मा, भीम प्रसाद यादव, अनुराग राज, धीरज कुमार, एल.बी. मिश्रा, विकास कुमार सहित कई अन्य शामिल थे।

मुख्य आयोजक चंदन राज ने जताया आभार
आयोजक चंदन राज ने बताया कि इस आयोजन का मकसद समाज के उन नायकों को मंच देना है जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सम्मान पाकर वे और अधिक प्रेरित होंगे और राज्य के विकास में योगदान देंगे।”

सहयोग में कई प्रतिष्ठान
इस आयोजन में स्कॉलर अबोड स्कूल, सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, GONIT यूनिवर्सिटी, हॉबी बेल्स आइसक्रीम, किरण ऑटोमोबाइल्स, जगमोहन ज्वेलर्स, सहित कई संस्थानों ने सहयोग किया। कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े देश-प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD