केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार के खि’लाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एसके तिवारी के कोर्ट में सोमवार को प’रिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दाखिल किया है। इसमें उत्तर भारतीयों की योग्यता को लेकर उनके आ’पत्तिजनक बयान को आधार बनाया गया है। सीजेएम ने परिवाद को सुनवाई के लिए रखा है। इसके लिए 25 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।
परिवाद में यह लगाया आरोप
परिवाद में हाशमी ने कहा है कि 15 सितंबर को टीवी चैनलों व अन्य समाचार माध्यमों में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान आया। इसमें वे कह रहे थे कि उत्तर भारतीयों में योग्यता का अभाव है। इसलिए उन्हें नौकरियां नहीं मिलती। उनका यह बयान उत्तर भारतीयों को मर्माहत करने वाला है। परिवादी भी उत्तर भारत के हैं। उनके बयान से अपमानित महसूस कर रहे हैं।
Input : Dainik Jagran