बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने देश में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है। पिछले 9 सालों में बीजेपी सरकार से न महंगाई कम हुई न बेरोजगारी। सरकार को टैक्स देते देते लोगों की जिंदगी झंड हो चुकी है। हालांकि घबराने की बात नहीं है 2024 में देश में बड़ा बदलाव होगा इसके बाद लोगों को राहत मिलेगी।
बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार आज बिहारशरीफ पहुंचे हुए थे। जहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कफ़न से लेकर बच्चों के दूध तक पर टैक्स वसूली कर रही है। उन्होंने सिर्फ टॉयलेट करने पर ही टैक्स छोड़ रखा है, ये भी सिर्फ गांव में शहर में तो उसके लिए भी पैसे देने पड़ते है।
उन्होंने आगे कहा कि हमने मन बना लिया है कि 2024 में भाजपा को पूरी तरह से उखाड़ फेंकना है। विपक्षी एकता को देखकर सरकार पूरी तरह से घबरा गयी है। यहीं वजह है कि उन्होंने इंडिया नाम रखने पर मामला दर्ज कराया है लेकिन इससे विपक्षी एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।