नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि साहु पोखर शहर का धार्मिक धरोहर है। इसे धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पोखर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पोखर के बीच में मूर्ति स्थापित किया जाएगा। उन्होंने उक्त बातें रविवार को साहु पोखर के सौंदर्यीकरण समेत तीन योजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि शहर स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। शहर में गैस पाइप लाइन, जलापूर्ति पाइन लाइन, केबल, बिजली का तार अंडर ग्राउंड होगा। गली-मोहल्ले की सड़कों को पेभर ब्लांक से बनाई जाएगी। इस अवसर पर वार्ड 22 के पार्षद संजीव चौहान, वार्ड 23 के पार्षद राकेश कुमार सिन्हा पप्पू, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, सुरभि शिखा, संतोष महाराज, शहनाज खातून, सजय कुमारसिन्हा, तेज नारायण शर्मा आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने किया।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

-वार्ड 22 स्थित साहु पोखर के सौंदर्यीकरण की योजना – 92 लाख

– वार्ड 12 स्थित पीडब्लूडी कॉलोनी में सड़क व नाला निर्माण – 1.62 करोड़

– वार्ड 30 एवं 35 स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी गली में सड़क एवं नाला निर्माण – 97.20 लाख

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.