बिहार में सोमवार की सुबह-सुबह नया राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है जिसके सूत्रधार बने हैं आरजेडी नेता और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव। तेज प्रताप यादव ने पटना में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे गए अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है। पटना के कंकड़बाग इलाके में बने इस पार्क का नाम पहले भी कोकोनट पार्क था लेकिन वाजपेयी के निधन के बाद यहां उनकी प्रतिमा लगाई गई और फिर इसका नाम अटल पार्क कर दिया गया। तेज प्रताप यादव के हाथों वापस इसका नाम कोकोनट पार्क करने के लिए सोमवार को वन विभाग ने लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया है। पार्क से अटल नाम हटाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वाजपेयी प्रेम दिखावा है।

Tej Pratap Yadav Changed the Name of from Atal Park to Coconut Park Know everything Patna Coconut Park: कोकोनट या अटल पार्क? तेज प्रताप ने बदल दिया नाम या सच्चाई कुछ और... जानिए सब कुछ

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि पार्क से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाने से साबत हो गया है कि जदयू के नेता अटल जी के प्रति जो प्रेम दिखाते हैं वह दिखावा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह भारत रत्न का अपमान है। नित्यानंद राय ने कहा कि खुद राज्य सरकार ने इस पार्क को मान्यता दी थी, पार्क में उनकी प्रतिमा भी लगी है। ऐसे में पार्क का नाम बदलना भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी का अपमान है और यह आपत्तिजनक है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पार्क नाम बदलने का फैसला वापस लेकर स्थायी तौर पर इसका नाम अटल पार्क करने की मांग की है।

पार्क का नाम बदलने पर विवाद के बीच पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा है कि वन विभाग को जब नगर विकास विभाग के द्वारा यह पार्क हस्तांतरित किया गया था तब से ही इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क है। बंदना प्रेयषी ने कहा है कि विभाग ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। वन सचिव के मुताबिक यह पार्क 2021 में वन विभाग को सौंपा गया था।

Source : Hindustan

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD