मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की मौत हो रही है.अब तक करीब 90 बच्चों की मौत हो चुकी है.नेताओ का दौड़ा लगातार जाड़ी है.नेता व मंत्री अस्पताल आ कर महज खाना पूर्ति कर रहे है.मानो बच्चों के मौत से उन्हें कोई फर्क नही पर रह है.बस राजनीतिक रोटी सेकने और जनता के आंख में धूल झोंकने के लिए अस्पताल आ रहे है.

आज केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल आए थे.बच्चों का हाल चाल जाना.डॉक्टरों के साथ भी बीमारी के बारे में विश्लेषण किया.
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दौरे के बारे में जानकारी दिया.वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे व नगर विकाश एवं आवास मंत्री नींद लेते हुए दिखे. बार बार झपकी लेते दिखे.

गौरतलब है कि एक तरफ़ जहां AES/चमकी बुखार से 88 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है.मंत्री जी बेफिक्र हो कर झपकी ले रहे है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD