बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अर्धनग्न अवस्था में मिली है जबकि उसके पिता को समस्तीपुर में फेंका गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नशाखुरानी गिरोह ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग लड़की को यहां फेंक दिया है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के इलाके की है।

वहीं निर्वस्त्र अवस्था में मिली किशोरी को मुरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसे बाद में बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पीड़ित नाबालिग समस्तीपुर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नशाखुरानी गिरोह ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। उसके पिता को नशे की हालत में समस्तीपुर में फेंक दिया था।

दरअसल एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उसने स्थानीय लोगों को बुलाया। गांव वालों ने लड़की को कपड़ा पहनाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना देने के 2 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने किशोरी को प्रखंड प्रमुख की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

घटना को लेकर डीएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। किशोरी के पिता के बयान पर समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। मामले में डीएसपी पूर्वी ने जानकारी दी कि मामला नशाखुरानी गिरोह से जुड़ा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पिता और बेटी कोलकाता से चले थे। दोनों ट्रेन से समस्तीपुर पहुंचे तभी समस्तीपुर में नशाखुरानी गिरोह ने उन्हें अपनी चंगुल में ले लिया।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...