एमआईटी में हुए बवाल में गिरफ्तार तीन छात्रों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार छात्रों में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक छात्र का हाथ टूटा हुआ है। पुलिस के जवान मो. रमीज रजा की ओर से दर्ज एफआईआर में बुधवार को हुई घटना में चार छात्रों को नामजद और सौ से अधिक अज्ञात छात्रों को आरोपित किया है। जवान ने छात्रों पर पिस्टल छीनने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी जयंतकांत ने छीनी गई पिस्टल बुधवार को ही बरामद किए जाने की बात कही थी। हालांकि, न तो बुधवार रात 11:40 बजे दर्ज हुई एफआईआर में पिस्टल की बरामदगी का कोई जिक्र है और न ही पुलिस ने पिस्टल मिल जाने की जब्ती सूची गुरुवार को कोर्ट में पेश की।

जवान रमीज ने एफआईआर में कहा है कि वह ड्यूटी कर साथी सिपाही अजय पासवान के साथ बाइक से पुलिस लाइन लौट रहा था। शाम करीब पांच बजे छात्र हॉस्टल की ओर से एमआईटी में जा रहे थे। छात्रों ने उन्हें रोक लिया। कई छात्र उनसे उलझ गये और मारपीट करने लगे। सिपाही ने आरोप लगाया है कि प्रद्युमन व प्रियांशु ने पीछे से हाथ पकड़ लिया। इस दौरान प्रियांशु ने कमर से सरकारी सर्विस पिस्टल छीन ली। हो-हल्ला मचने पर पुलिस लाइन के आसपास के सिपाही बचाने आए तो छात्रों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हॉस्टल के ऊपर से ईंट-पत्थर बरसाने लगे, जिससे कई सिपाही जख्मी हो गये। एफआईआर में रमीज ने कहा है कि छीनी गई पिस्टल के मैग्जीन में नौ एमएम की दस गोलियां लोड थीं।

जांच हो, कैसे शुरू हुआ विवाद : प्राचार्य

एमआईटी के प्राचार्य डॉ. सीबी महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना की शुरुआत कहां से हुई? पूरे बवाल का सूत्रधार कौन है? पुलिस के वरीय अधिकारी इसकी निष्पक्ष जांच करें। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में हॉस्टल से रॉड, हॉकी स्टिक या डंडा जब्त नहीं हुआ है। उनके सामने कोई छात्र शराब के नशे में नहीं था, फिर भी पुलिस की ओर ऐसा आरोप लगाया गया। प्राचार्य ने कहा कि रात में ही पुलिस को पिस्टल भी मिल गई थी।

कोरोना पॉजिटिव छात्र को क्वारंटाइन सेंटर भेजा

गिरफ्तार छात्र गया के बांके बाजार थाना के लितौदा निवासी निकेत कुमार की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई। उसे सीजेएम के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया। जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि निकेत को एसकेएमसीएच के क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। गिरफ्तार प्रद्युमन का बायां हाथ टूटा हुआ है। उसे जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बांका जिले के बाड़ाहाट निवासी ऋषि कुमार को जेल के आमद वार्ड में रखा गया है।

nps-builders

पिस्टल सुरक्षा के लिए ही मिलती है। फिर भी वायरल वीडियो की जांच करायी जायेगी। एफआईआर में पिस्टल मिलने का जिक्र इसलिए नहीं आया है, क्योंकि बरामदगी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हुई थी। केस डायरी में इसका जिक्र आएगा। प्रियांशु कुमार की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। – जयंतकांत, एसएसपी

हाथ में पिस्टल लेकर रौब जमाता जवान का वीडियो वायरल

बवाल की शुरुआत के वायरल वीडियो क्लिप में सिपाही रमीज हाथ में पिस्टल लिए एमआईटी गेट के पास छात्रों से पूछ रहा है कि गाली किसने दी है। वीडियो में छात्र सिपाही को जवाब दे रहे हैं कि किसी ने गाली नहीं दी, लेकिन आप पिस्टल क्यों तान रहे हैं। कई छात्र सिपाही के द्वारा हाथ में ली हुई पिस्टल की फोटो भी बना रहे हैं। हालांकि हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *