मुजफ्फरपुर, विशेष। दिल्ली में 11 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में मिठनपुरा वीसी लेन निवासी चंद्रमणि को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जमशेदपुर में पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर की गई।
जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के साइबर अपराधियों ने दिल्ली स्पेशल सेल को बताया कि ठगी की राशि जिन खातों में स्थानांतरित की गई थी, वे खाते चंद्रमणि द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह राशि दुबई में मौजूद साइबर अपराध सरगना एलेक्स को भेजी गई थी।
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने चंद्रमणि और जमशेदपुर से पकड़े गए आरोपियों को साथ लेकर मुजफ्फरपुर से रवाना हो गई। इससे पहले एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने चंद्रमणि से पूछताछ की थी।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली में एक कंपनी के अकाउंट मैनेजर को साइबर अपराधियों ने संदेश भेजकर खुद को कंपनी का मालिक बताया और नया नंबर लेने का हवाला दिया। दो दिन बाद उसी नंबर से कॉल कर मैनेजर को एक खाते में दो करोड़ रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। इसी तरह, 12 दिनों में विभिन्न खातों में राशि स्थानांतरित कर 11 करोड़ की ठगी की गई। मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
Input : Hindustan