मिथिला की प्राचीन परम्परा मिथिला पेंटिंग आज के इस आधुनिक युग में सबके दिल अजीज है ऐसे में यह मिथिला कला अगर इस कोरोना काल के खास समय के बेहद जरूरी सामान फेस मास्क पर किया जाए तो इसके प्रचार प्रसार के साथ इस कला को आधुनिक दौर में भी प्रासंगिक बनाए रखने में बेहद मददगार साबित होगा। मुजफ्फरपुर कि ही इप्शा पाठक और प्रीति ठाकुर इस कोरोना काल में बेहद खुबसूरत ढंग से फेस मास्क पर मिथिला पेंटिंग का इस्तेमाल कर के फेस मास्क को आकर्षक रुप दे रहीं है।

ये दोनों लाॅकडाउन में आइ बेरोजगार प्रवासियों के घर की औरतें, जो इस कला में परांगत है उनके साथ मिल कर मिथिला कला की मास्क ,साड़ी ,चादर ,फाइल कवर , और भी कई तरह की चीजें बनवा कर भारत के कोने-कोने में भेजवा कर औरतों को उनके कला की बेहतरीन पारिश्रमिक दे कर उनके जीविका में मदद कर रही है। इस कला के बारे में प्रीति ठाकुर ने बताया की मधुबनी भित्ति चित्र में मिट्टी (चिकनी) व गाय के गोबर के मिश्रण में बबूल की गोंद मिलाकर दीवारों पर लिपाई की जाती है। गाय के गोबर में एक खास तरह का रसायन पदार्थ होने के कारण दीवार पर विशेष चमक आ जाती है। इसे घर की तीन खास जगहों पर ही बनाने की परंपरा है, जैसे- पूजास्थान, कोहबर कक्ष (विवाहितों के कमरे में) और शादी या किसी खास उत्सव पर घर की बाहरी दीवारों पर। मधुबनी पेंटिंग में जिन देवी-देवताओं का चित्रण किया जाता है, वे हैं- मां दुर्गा, काली, सीता-राम, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, गौरी-गणेश और विष्णु के दस अवतार इत्यादि। इन तस्वीरों के अलावा कई प्राकृतिक और रम्य नजारों की भी पेंटिंग बनाई जाती है। पशु-पक्षी, वृक्ष, फूल-पत्ती आदि को स्वस्तिक की निशानी के साथ सजाया-संवारा जाता है।

इनके द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के बारे में ईप्शा पाठक ने बताया कि आवरण इनका वर्चुअल बुटीक है जिसमें भारत के विभिन्न परंपरा की चीजों को हर ग्राहक के पहुंच के लिए एक पेज पर ला दिया गया है ।जिसमें मैथिली कला के विशेष मांग है।

मिथिला पेंटिंग को प्रासंगिक बनाए रखने के जिले कि इन आत्मनिर्भर महिलाओं के निजी प्रयास को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है इनके प्रोडक्ट कि डीमांड देश के हर कोने से लगातार आ रही है,सरकारी सहयोग और कुछ प्रचार प्रसार के मदद से इनकी मेहनत को बुलंदी तक ले जा कर मुजफ्फरपुर का नाम मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पटल पर दर्ज कराने के लिए आप सब इनके प्रोडक्ट को खरीद कर इन महिलाओं कि मेहनत को अपना सहयोग देते हुए अपने उपयोगी वस्तुएं जैसे कि मास्क,साड़ी,फाईल कवर कि खरीददारी घर बैठे कर सकतें हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन आवरण के पेज पर या वाट्सएप पर ऑर्डर करना होगा,वाट्सएप नंबर है 7543909219

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD