मुजफ्फरपुर नाउ आयोजित करेगा एक ‘टैलेंट सर्च’ कार्यक्रम मुजफ्फरपुर मैस्ट्रो टैलेंट सर्च 2019 (MMTS) जिसमें शहर के तमाम सीबीएसई व आईसीएसई विद्यालयों मे कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं व 10वीं में अध्ययनरत बच्चें भाग ले सकते हैं।

तीन चरणों में होने वाली ये प्रतियोगिता कई मायनों में खास हैं। पहले और दूसरे चरणों में अभ्यर्थियों को एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित परीक्षा देनी होगी जिसे उतीर्ण करनें के बाद बच्चें तीसरे चरण के लिए योग्य हो जाऐंगे। तीसरे चरण की खासियत ये है कि इसमें प्रत्येक विद्यालयों को उतीर्ण बच्चों के चार टीम बनाने होंगे जिन्हें विभिन्न परियोजना कार्य सौंपा जाएगा। परियोजनाओं की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें सबसे बेहतरीन परियोजनाओं को सम्मानित कर उपहार भेंट किया जाएगा। इस परियोजना की एक खासियत यह भी है कि परिणामों की घोषणा बिल्कुल पार्दर्शिता से की जाएगी। MMTS 2019 सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि इसके प्रथम चरण का पंजीयन शुल्क मात्र ₹30 रुपये हैं जिसका अर्थ है प्रत्येक बच्चें बिल्कुल सहजता से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। दुसरे चरण के लिए कोई शुल्क नहीं है। तीसरे चरण में मात्र ₹80 रुपये का शुल्क देना होगा।

प्रतियोगिता के आखिरी चरण में सामुहिक व एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में चयनित सांस्कृतिक व शैक्षणिक प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

अगर आप स्वतंत्र रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए हमसे इस नंबर पर संपर्क करें – 95253 49008

मुजफ्फरपुर नाउ अब प्रतिभावानों को भी सम्मानित करने की राह पर है। हमसे जुड़े और हमारा सहयोग करें।

मुजफ्फरपुर नाउ शहर के सभी सीबीएसई व आईसीएसई पाठ्यक्रम के विद्यालयों को MMTS 2019 में निःशुल्क शैक्षणिक साझेदारी स्वीकार करने का आमंत्रण देता हैं।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD