उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय छात्रा ने मामूली विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, किशोरी ने घर की छत में लगे हुक से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
#AD
#AD
जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल की छात्रा बुधवार दोपहर मोबाइल चला रही थी, तभी उसकी मां ने फोन छीन लिया और खेत में काम करने चली गई। इस बात से आहत होकर किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। जब मां घर लौटी तो उसने बेटी का शव लटका देखा और तुरंत ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते वर्ष नोएडा में भी एक किशोर ने इसी तरह मोबाइल छीने जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। विशेषज्ञों का मानना है कि परिजनों को बच्चों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए ताकि वे मानसिक तनाव में कोई गलत कदम न उठाएं।