मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) की त्वरित कार्रवाई में एक मोबाइल चोर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही है।
घटना सोमवार शाम लगभग 4:10 बजे की है जब अनारक्षित टिकट काउंटर के पास “चोर-चोर” की आवाज सुनकर गश्त कर रही आरपीएफ टीम सतर्क हुई। निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में तैनात टीम—जिसमें उप निरीक्षक गोकुलेश पाठक, उ.नि. सुष्मिता, प्र.आ. शंभूनाथ साह और आरक्षी लालबाबू खान शामिल थे—ने भागते हुए एक युवक को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम अंकित कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता श्री चंदन झा, निवासी नाजीपुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बताया। वहीं पीड़ित यात्री सोनू कुमार (उम्र 19 वर्ष), निवासी हुस्सेपुर, वार्ड 06, थाना साहेबगंज, मुजफ्फरपुर ने बताया कि वह मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था और मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बैठा था। इसी दौरान अंकित कुमार उसका मोबाइल लेकर भागने लगा।
आरपीएफ की टीम ने जब पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से रेडमी और सैमसंग कंपनी के दो टचस्क्रीन मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि एक मोबाइल अभी-अभी चोरी किया है जबकि दूसरा पहले चोरी किया गया था। पीड़ित सोनू कुमार ने बरामद मोबाइल में से एक की पहचान अपने मोबाइल के रूप में की।
आरपीएफ उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही मोबाइल जब्ती का ज्ञापन तैयार कर, अभियुक्त अंकित कुमार को साक्ष्यों सहित समय 4:40 बजे जीआरपी मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया। जीआरपी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की तत्परता से जहां एक ओर पीड़ित यात्री का मोबाइल वापस मिल गया, वहीं रेलवे स्टेशन पर सक्रिय चोरों के खिलाफ सख्त संदेश भी गया है।