मुजफ्फरपुर : ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत यात्रियों एवं उनके सामान की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ उपनिरीक्षक सुष्मिता कुमारी, प्रधान आरक्षी शंभूनाथ साह, आरक्षी रीतेश कुमार, लालबाबू खान और श्वेता लोधी की टीम प्लेटफार्म संख्या-2 पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12565) की चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के प्रस्थान के समय एक युवक को चलती गाड़ी से उतरकर भागते देखा गया, जिसके खिलाफ एक यात्री ने मोबाइल चोरी की शंका जताते हुए शोर मचाया।

पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए युवक को प्लेटफॉर्म संख्या-7/8 के पश्चिमी छोर पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान मो० समीम उर्फ बेतिया (उम्र 24 वर्ष), निवासी माड़ीपुर मायस्थान, थाना काजी मोहम्मदपुर, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान उसके पास से दो टचस्क्रीन मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ये मोबाइल उसने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रियों से चोरी किए हैं।

आरपीएफ ने मौके पर ही जप्ती ज्ञापन तैयार कर मोबाइल जब्त करते हुए अभियुक्त को जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी ने मामले में कांड संख्या- 98/2025, दिनांक 25 अप्रैल 2025, धारा 317(4), 317(5) बीएनएस 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। बरामद मोबाइल की कुल अनुमानित कीमत ₹45,000 बताई जा रही है।

इस कार्यवाही से स्टेशन पर सक्रिय चोर गिरोहों के खिलाफ आरपीएफ की मुस्तैदी एक बार फिर साबित हुई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD