लॉक डाउन में आम गोला के जयप्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मूर्तियां बना डाली। इन मूर्तियों की खासियत है कि इनमें पैसे भी जमा किए जा सकते हैं। जयप्रकाश ने जनता कर्फ्यू वाले दिन 22 मार्च से ही मूर्तियों को बनाने का काम शुरू कर दिया था।
वह बताते हैं कि वह पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं और जब पीएम ने राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान कहा कि जीत जाएंगे हम अगर तुम साथ हो तो इससे वह काफी प्रभावित हुए। इसके बाद ही उन्होंने पीएम की मूर्तियों को बनाने का काम शुरू कर दिया बताया कि पहली मूर्ति बनाने में उन्हें थोड़ा वक्त ज्यादा लगा। लेकिन उसके बाद लगातार वह मूर्तियां बना रहे हैं।
पर्यावरण का रखा ध्यान : जयप्रकाश ने बताया कि पीएम मोदी की मूर्तियों को बनाने में उसने पर्यावरण का भी ध्यान रखें। मूर्तियों में सिर्फ मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है प्लास्टर ऑफ पेरिस का नहीं। पीएम मोदी पूरे देश को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की बात बताते हैं इसलिए उनकी मूर्तियों को बनाने में इसका ध्यान रखना जरूरी था।
घर-घर पहुंचाना चाहता है मूर्तियां : पीएम मोदी की इन मूर्तियों को जयप्रकाश घर-घर पहुंचाना चाहता है हालांकि मूर्ति की कीमत उसने अभी तय नहीं की है लेकिन उसका कहना है कि लोग इसका उचित दाम जरूर देंगे। इन मूर्तियों को बच्चे भी काफी पसंद करेंगे क्योंकि इसमें वह अपने पैसे भी जमा कर सकते हैं।
पीएम मोदी तक उनकी मूर्ति पहुंचाने की हसरत: पीएम की मूर्ति बनाने वाले जयप्रकाश की हसरत है कि यह मूर्तियां प्रधानमंत्री तक ही पहुंचे। इसके लिए वह योजना बना रहा है। जयप्रकाश ने बताया कि वह इन मूर्तियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलेगा और उनसे इसे पीएम तक पहुंचाने की अपील करेगा।
पहली बार बनाई किसी नेता की मूर्ति
जयप्रकाश ने बताया कि पहली बार उसने किसी नेता की मूर्ति बनाई है।अब तक वह देवी देवताओं की ही प्रतिमा बनाता रहा है। कोरोना महामारी में जहां हमारे काम बंद है।तो इस समय उसने पीएम की मूर्ति बनाने की शुरुआत की और दिन-रात इस काम में जुट गया।
Input : Prabhat Khabar