लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. एग्जिट पोल के दावे की हकीकत भी सभी को पता चल चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी की सुनामी में सब बह गए. देश में 300 के पार और बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ. पूरे देश में मोदी की लहर चली है. एनीडए पूरे देश में करीब 352 सीट पर जीत दर्ज की है. इसमें बीजेपी केवल 303 सीटों पर जीत दर्ज की है.

दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण शाम पांच बजे होगा. नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण से पहले वाराणसी का दौरा करेंगे. वाराणसी से नरेंद्र मोदी दूसरी बार जीत कर सांसद बने हैं. जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी वाराणसी की जनता को धन्यवाद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि नरेंद्र मोदी वाराणसी के बाद गुजरात का भी दौरा करेंगे.

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी जीत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पर गए हैं. दोनों बड़े नेताओं अपने वरिष्ठ नेता से जीत दर्ज करने के बाद आर्शीवाद लेंगे.

दरअसल, बुधवार को एनडीए की प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद से ही पूरे देश में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. नरेंद्र मोदी को देश के साथ-साथ विदेश से भी बधाई का संदेश आ रहा है. इस शपथ ग्रहण में कितने देश के विशिष्ठ अतिथि आ रहे हैं ये तो देखने वाली बात होगी. यह शपथ ग्रहण कितना भव्य होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा. दिल्ली में आज एनडीए की बैठक होने वाली है. बैठक के बाद ही लोकसभा को भंग किया जाएगा. एनडीए ने आज सभी जीत दर्ज करने वाले और पूराने सांसद को दिल्ली बुलाया है.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD