भारत ने रचा इतिहास: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि टीम को 125 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी दिए जाएंगे।
जय शाह की बधाई और इनाम की घोषणा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए पुरस्कार राशि की घोषणा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई।”
चौथा ICC वर्ल्ड कप खिताब
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चौथी बार ICC वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है। भारतीय टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका मिला।
भारतीय टीम का सफर
भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) और अब 2 बार टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीता है। पिछला वर्ल्ड कप (वनडे) 2011 में जीता था और अब 13 साल बाद एक और वर्ल्ड कप (टी20) खिताब जीता है।
भारतीय टीम की सूची
- कप्तान: रोहित शर्मा
- खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज
- रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
समर्पित प्रयास और उपलब्धि
इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अद्वितीय प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया। बीसीसीआई ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई दी और उनकी इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया।