घूसखोर सरकारी अधिकारियों और पदाधिकारियों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की कार्रवाई लगातार जारी है. निगरानी की टीम ने इस बार फिर से एक घूसखोर पुलिस अफसर को पकड़ा है. जो 15 हजार रुपए बतौर घूस ले रहे थे. घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पुलिस अफसर का नाम शंभू कुमार है.

सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार मुजफ्फरपुर टाउन थाना के तहत सिकंदरपुर आउट पोस्ट के इंचार्ज थे. दरअसल, इनके खिलाफ इसी आउट पोस्ट के तहत बालू घाट इलाके के रहने वाले श्ंकर सहनी ने निगरानी हेडक्वार्टर में एक कंप्लेन दर्ज कराया था. शंकर सहनी का आरोप है कि टाउन थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 79/19 के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने 15 हजार रुपए की घूस उनसे मांगी थी.

निगरानी हेडक्वार्टर ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का जिम्मा डीएसपी गोपाल पासवान को दिया. इसके बाद ही गुरुवार को डीएसपी की टीम ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर सिकंदरपुर आउट पोस्ट पर छापेमारी की और रंगे हाथ घूस लेते हुए सब इंस्पेक्टर को धर दबोचा. पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर के ही निगरानी कोर्ट में सब इंस्पेक्टर को पेश किया जाएगा.

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD