बिहार के 12 जिलों के डॉक्टरों पर अब जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जायेगी। 12 जिलों में एईएस को लेकर बनाए गए वार्ड में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर है या नही इसकी निगरानी अब जीपीएस के माध्यम से की जायेगी। उनके मोबाइल में लगा जीपीएस अब उनके लोकेशन की सारी जानकारी देगा।
गौरतलब है कि एइएस प्रभावित जिलों के डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर आते है या नही, कब जाते है, इन सबकी जानकारी अब जीपीएस देगा। जब वो मरीजों का इलाज करने के लिए वार्ड में जाते है तो उन्हें अपनी सेल्फी लेकर ऐप पर डालनी होगी जिससे ये पता चल सकेगा की वो कितने बजे वार्ड में पहुंचे। साथ ही वहां से निकलने के बाद भी उन्हें सेल्फी लेकर ऐप पर डालनी पड़ेगी। जो डॉक्टर या नर्स टाइम पर ड्यूटी पर नहीं आते हैं। उनके टाइम टेबल को भी जीपीएस से लोकेट किया जायेगा।
बता दें कि पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज,पटना, समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी, सिवान, वैशाली आदि जिलों के डॉक्टर की निगरानी जीपीएस के माध्यम से की जायेगी।