पटना: बिहार के निवासियों को मानसून का इंतजार अब कुछ और दिन करना होगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को अनुमान लगाया था कि प्रदेश में 17-18 जून को मानसून दस्तक देगा। हालांकि, शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान को संशोधित करते हुए कहा कि बिहार में मानसून अब 20 जून को पहुंचेगा। मानसून राज्य के उत्तर-पूर्व भाग से प्रवेश करेगा, और 19 जून की शाम से बादल छाने लगेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गरज, चमक और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, दक्षिण बिहार के लोगों को अगले दो-तीन दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और बिहार के उत्तर-पूर्व हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।
इस पूर्वानुमान के मद्देनजर, बिहार के लोग मानसून की राहत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो उनके लिए भीषण गर्मी से निजात दिलाएगा।