बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें मध्य प्रदेश में होती हैं।उत्तर प्रदेश सहित बीजेपी शासित अन्य राज्यों में भी बिहार से ज्यादा मौतें जहरीली शराब के कारण होती हैं। लेकिन उन राज्यों में हुई इन मौतों पर कोई कुछ नहीं बोलता है। सीएम ने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात में भी तो शराबबंदी है तो वहां क्यों जहरीली शराब से मौत हो रही है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में आगे बोलते हुए कहा कि बिहार अकेला ऐसा राज्य है जो पूरी मजबूती के साथ शराबबंदी लागू करने की कोशिश कर रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। सरकारी कर्मियों को बर्खास्त किया जा रहा है। जो गड़बड़ करता है उसको पकड़ने का काम अधिकारियों को दिया गया हैं। साथ ही गरीब आदमी इस तरह का काम न करें। दूसरे काम में उसे लगाया जाए,इसके लिए सरकार पैसा देगी।
उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान का भी आपलोगों को पता है? पता कर लीजिए। मुस्लिम समाज का भी देख लीजिएगा। हर जगह शराब को खराब बताया गया है। उन्होंने कहा कि हम कई जगहों पर गये तो विपक्ष के लोग भी वहां हमारे पक्ष में बोलते थे, आज उल्टा बोल रहे हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि जब वो बिहार आये थे तो उन्होंने शराबबंदी की प्रशंसा की थीं। उसवक्त भाजपा ने भी शराबबंदी पर समर्थन दिया था और आज जब हमलोग उनसे अलग हो गये तो ये लोग हंगामा कर रहे हैं।