मंहगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रही आम जनता को अब सड़क पर चलने के लिए भी अधिक जेब ढीली करनी होगी। देशभर के टोल प्लाजा पर शुुक्रवार आधी रात से टोल टैक्स की दरें बढ़ने जा रही हैं। सरकार ने टोल टैक्स को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) से संबद्ध किया हुआ है। इसलिए राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाइवे)पर यात्रियों के लिए हर साल टोल टैक्स में आठ से बारह फीसदी की वृद्धि हो रही है।
निजी और व्यावसायिक वाहनों की टोल टैक्स की दरें अलग-अलग होती हैं। बढ़ी हुई दरें 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक हो सकती हैं। डब्ल्यूपीआई के अनुपात में टोल दरों में बढ़ोतरी की जाती है, भले ही सुविधाओं में कोई बढ़ोतरी न हो। हालांकि जानकार टोल टैक्स को डब्ल्यूपीआई से जोड़ने की नीति को गलत मानते हैं, क्योंकि डब्ल्यूपीआई का संबद्ध मंहगाई से है। देशभर में 816 टोल प्लाजा हैं।