सर्दी ने लोगों का क्या हाल कर रखा है वो तो हम सब देख ही रहे हैं। हाड़ गलाने वाली इस सर्दी से हर कोई परेशान है। ऊपर से इसमें नहाना तो और भी मुश्किल है। वैसे भी सर्दी के मौसम में नहाने के नाम पर लोग कन्नी काटने लगते है। ऐसे में भला छोटे बच्चें को कोई नहाने के लिए बोल दे तो जाहिर सी बात है कि उसे और ठंडी लगेगी। इसी तरह का एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने-सुनने को मिल रही है। वायरल खबर यह है कि हापुड़ में एक बच्चें को उसकी मां ने इस कड़ाके की ठंड में कह दिया कि, “बेटा नहा लो”. बस फिर क्या था बेटा नाराज हो गया और उसने इस कदर नाराज हुआ कि गुस्से में पुलिस घर पर बुला ली। फिर बच्चें के घर जाने के बाद पुलिस को सारा माजरा समझ में आया।
मामला यूपी के हापुड़ जिले के एक गांव का है। जहां एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को घर बुला लिया क्योंकि उसकी मम्मी ने उसे नहाने के लिए कह दिया था। पुलिस जब बच्चें के घर पहुंची तो उसका दिमाग भी काम करना बंद कर दिया कि इस बात पर अब क्या ही कहें। पुलिस वाले को भी हंसी आ रही थी। बच्चें ने पुलिस से माता-पिता की शिकायत की और कहा कि पहले उसके मम्मी-पापा ने उसके स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में नहाने के लिए कह दिया। माता-पिता नहाने के लिए बार-बार बोल रहे थे इसलिए बच्चे ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।
इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।