सीतामढ़ी स्थित मां जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम को रामजन्मभूमि की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार 50 एकड़ जमीन अधिग्रहित करेगी। कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति मिल गई है।
पुनौराधाम मंदिर के आस-पास जमीन अधिग्रहण कर पर्यटकीय सुविधाओं का विकास और आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। विकास कार्यों पर पर्यटन विभाग की ओर से 72 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास, सुंदर वास्तुशिल्प से सुसज्जित दीवारें, पार्किंग और अन्य पर्यटकीय सुविधाएं विकसित होंगी। पुनौराधाम में अभी सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।