इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा और उनकी पत्नी सोनम 23 मई से लापता थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई से बरामद किया गया, जबकि सोनम की तलाश जारी थी। अब 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में ले लिया गया है।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। शुरुआती जांच में उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह संदेह और गहराया है कि यह हत्या किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी। आरोप है कि सोनम ने पति को हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर, पहले से तय योजना के अनुसार मौत के घाट उतरवा दिया।

सोनम ने खुद बुक कराई थी टिकट

मृतक की मां उमा देवी ने बताया कि सोनम ने राजा को बिना बताए मेघालय की टिकट बुक की थी और दबाव डालकर उसे साथ ले गई थी। इतना ही नहीं, उसने राजा को खासतौर पर सोने की चेन पहनने को भी कहा था। उमा देवी ने भावुक होते हुए कहा, “सोनम इतनी मीठी बातें करती थी कि हमें कभी उस पर शक नहीं हुआ। अगर वह दोषी साबित होती है तो उसे फांसी होनी चाहिए।”

सोनम के परिवार ने किया इनकार

वहीं दूसरी ओर, सोनम के पिता का दावा है कि उनकी बेटी को झूठे केस में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि सोनम निर्दोष है और मेघालय पुलिस ने झूठी कहानी गढ़ी है ताकि असली साजिश पर से ध्यान भटकाया जा सके। उनका कहना है कि अगर मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।

उन्होंने यहां तक कहा, “मुझे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है। अगर असली तथ्य सामने आए तो पूरा थाना जेल जाएगा।”

अब तक चार गिरफ्तार, एक फरार

अब तक इस मामले में सोनम सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन अन्य आरोपी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं, एक और संदिग्ध की तलाश जारी है। पुलिस अब केस के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

Input : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD