मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 15555/56 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव अब मोतीपुर स्टेशन पर भी होगा। यह सेवा बुधवार से शुरू हो गई है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
#AD
#AD
नई समय-सारणी के अनुसार, मोतिहारी से पाटलिपुत्र जाने वाली 15556 इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6:54 बजे मोतीपुर स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव लेने के बाद मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। वहीं, पाटलिपुत्र से चलने वाली 15555 इंटरसिटी रात 9:31 बजे मोतीपुर पहुंचेगी और दो मिनट बाद मेहसी के लिए प्रस्थान करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले मोतीपुर से पाटलिपुत्र के लिए 15202/01 बगहा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन संचालित थी। लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और रेल यात्रियों द्वारा इस ट्रेन के मोतीपुर में ठहराव की मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।