मोस्टवांटेड अपराधी कुणाल सिंह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी बुधवार की दाेपहर पीपराकाेठी थाने के उड़िया गांव से हुई है। उसके पास से एक एके- 47, 25 कारतूस, एक विदेशी 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन, पिस्टल का 20 कारतूस, 6 वाकी टॉकी तथा तीन बाइक बरामद किया गया है। पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी चल रही है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुणाल बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में चार-पांच बदमाशों के साथ साजिश रच रहा है। इसके आधार पर एसआईटी का गठन कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD More by Muzaffarpur Now