डीजीपी आरएस भट्ठी ने शराब तस्करी के आरोपी और तस्करों से साठगांठ रखने वाले मोतीपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ को 15 जनवरी 2024 के प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता और गंभीर लापरवाही का दोषी पाया गया है।

13 जनवरी 2019 को गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध इकाई की टीम ने पटना से जाकर तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ के मोतीपुर स्थित आवासीय परिसर की जांच की, जिसमें उनके आंगन के बरामदे में भारी मात्रा में शराब को रखा पाया था। जांच में पाया गया कि कुमार अमिताभ अवैध रूप से शराब का भंडारण करते थे और शराब तस्करों से मिलीभगत भी थी। साथ ही उनके थाने की डायरी लंबित मिली और मालखाना भी सही तरीके से अपडेट नहीं था।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD