नया परिवहन कानून लागू होने के बाद से लोग इसे परेशानी बढ़ाने वाला फैसला बता रहे हैं। जु’र्माने की रकम बढ़ा दी गई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार जल्द जुर्माने में राहत का एलान कर सकती है।
गुरुवार को बक्सर में जनता दरबार में आम लोगों द्वारा उठाए गए सवालों पर राज्य के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है, सरकार जल्द इस पर निर्णय लेगी।
दरबार में आए आम लोगों का कहना था कि नाबालिगों के गाड़ी चलाने, स्टंट ड्राइविंग और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने पर बढ़ी सख्ती ठीक है। हेलमेट और ओवरक्रॉसिंग जैसी गलतियों पर जुर्माने को लेकर रोज कहीं न कहीं जनता और पुलिस में तू-तू-मैं-मैं हो रही है।
जुर्माना ज्यादा होने के कारण भ्रष्टाचार भी बढ़ा है। गुजरात समेत कई राज्यों ने अपने यहां जुर्माने की दर को संशोधित कर लागू किया है। बिहार में भी जुर्माने की दर में संशोधन की मांग लगातार उठ रही है।
Input : Dainik Jagran