मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने दिनांक 14 जुलाई यानी शुक्रवार को प्रस्तावित रेल मंडल संसदीय समिति कि बैठक में विचार विमर्श हेतु अपने तरफ से कई मुद्दों को रखा।
जिसमें उन्होंने सबसे पहले मुजफ्फरपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से वाराणसी, मुजफ्फरपुर से रांची, मुजफ्फरपुर से हावड़ा एवं मुजफ्फरपुर से लखनउ के बीच चलाई जाए।
साथ ही सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर के बीच एक नई ट्रेन चलाई जाए। जिसका मेल मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाली 15549 / 15550 इंटरसिटी एक्सप्रेस से जुड़ सके एवं इसका ठहराव परमजीवर ताराजीवर बेनीपुरी हॉल्ट एवं शहीद जुब्बा सहनी स्टेशन पर दिया। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के बीच स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जुब्बा सहनी के नाम स्थापित स्टेशन एवं महान साहित्यकार स्व० रामवृक्ष बेनीपुरी जी के नाम बेनीपुरी हॉल्ट पर सौंदर्यीकरण, विद्युत, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए।
बेनीपुरी हॉल्ट को बेनीपुरी स्टेशन का दर्जा दिया जाए। समस्तीपुर सिवान के बीच चलने वाली इंटरसिटी फास्ट पैसेन्जर जो कोविड 19 के कारण परिचालन बंद कर दिया जाए। इसे जनहित में यथाशीघ्र चालु किया जाए इस संबंध में मेरे द्वारा बार-बार माँग उठाया गया है। 15549-15550 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव खुदीराम बोस पुसा स्टेशन पर दिया जाए।
15515-15516 रक्सौल-दानापुर इंटरसिटी फास्ट पैसेन्जर का ठहराव परमजीवर ताराजीयर स्टेशन जो मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र औराई प्रखण्ड में है वहां ठहराव दिया जाए क्योंकि यह राजधानी पटना जाने के लिए अतिआवश्यक है।
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच कोविड-19 में बंद किए गए सभी सवारी गाड़ी पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलाई जाए वर्तमान में जो भी मेमू ट्रेन चलाई जा रही है यह स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से एक्सप्रेस का भाड़ा वसूल किया जा रहा है रेल प्रशासन द्वारा पूर्व की मांगो के उत्तर में यह कहा जाना की कोरोना से पूर्व कि सभी सवारी गाड़ी बहाल कर दी गई है सर्वथा असत्य है।
समस्तीपुर से नई दिल्ली के लिए समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलाई जाए। सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर के बीच भाया रून्नीसैदपुर चलने वाली सवारी गाड़ी का फेरा बढ़ाई जाए। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल परियोजना अंतर्गत समपार संख्या 36/ 300 एवं 37/500 अवरूद्ध होने से प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बने सड़क का सदुपयोग नही हो पा रहा है अतएव समपार को यथाशीघ्र चालु किया जाए।
पूर्वी फाटक से दैनिक रेल यात्रियों को होली स्टेशन पर आने के लिए उत्तर दिशा में सम्पर्क पथ को विभाग द्वारा संज्ञान में लिया गया एवं प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कि बात कही गई थी लेकिन अभीतक सड़क का निर्माण नही हो सका है। कुढ़नी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 1 से प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर जाने के लिए ओवरब्रीज एवं प्लेटफॉर्म की उँचाई बढ़ाई जाए।