मुजफ्फरपुर। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेल एसोसिएशन के बिहार इकाई के उपाध्यक्ष सह मुजफ्फरपुर शाखा के अध्यक्ष मो. दिलशाद व उनकी टीम को रक्तदान करने और करवाने के लिए सांसद अजय निषाद ने सम्मानित किया। यह सम्मान रविवार को उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में जनहितैषिता बिहार रक्तदान महादान समूह की ओर से दिया गया। मौके पर परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भिमसेरिया, महासचिव सज्जन शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। दिलशाद ने बताया कि उनकी टीम आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी।