Home BIHAR बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़े गए MP-MLA, चालान कटा तो पूछा-...

बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़े गए MP-MLA, चालान कटा तो पूछा- हम पर भी जुर्माना?

1274
0

नए मोटर वाहन कानून के तहत पटना पुलिस के विशेष वाहन जांच अभियान का मंगलवार को दूसरा दिन है। इसका असर दिख रहा है। अभियान के तहत अररिया के सांसद प्रदीप सिंह व विधायक आबिदुर रहमान पर ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर जुर्माना किया गया। इसपर उन्‍होंने पुलिस से सवाल किया कि उनपर जुर्माना क्‍यों?

ब्‍लैक फिल्‍म लगी गाड़ी पर पकड़े गए सासंद

अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सोमवार की शाम में पटना के बेली रोड पर ब्लैक फिल्म लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर जाते पकड़े गए। बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के सामने जब ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका तो उन्‍हें गुस्‍सा आ गया। झल्लाते हुए उन्‍होंने सवाल किया कि ये क्या है?

बिना हेलमेट पहने धरे गए विधायक

उधर, बिहार म्यूजियम के पास ही बाइक पर पीछे बैठकर बिना हेलमेट पहने जा रहे अररिया के कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान को रोककर चालान काटा गया। उन्होंने एक हजार रुपये का जुर्माना दिया। हालांकि, जब उन्‍हें रोका गया तो उन्होंने पहले जुर्माना देने में आनाकानी की, फिर जुर्माना दिया।

हेलमेट-सीट बेल्ट के साथ ही कागजातों की हो रही जांच

विशेष अभियान के दूसरे चरण में हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ ही लाइसेंस, वाहन बीमा, प्रदूषण से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। दस्तावेजों के नहीं रहने पर नियम के अनुसार जुर्माना की राशि वसूल की जा रही है। जुर्माना नहीं देने वाले वाहनों को जब्त कर गांधी मैदान में रखा जा रहा है।

Input : Daink Jagran

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Previous articleमंत्री सुरेश शर्मा पर रंगदारी मांगने का आरोप, शिकायत दर्ज
Next articleपटना हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई कड़ी फटकार-श’राबबंदी कानून को मजाक बना रखा है क्या..
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.