मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस को राजेन्द्र नगर पटना के बजाय मुजफ्फरपुर से परिचालन करने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर कहा की मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर आदि जिलो के लोगो को दिल्ली आने जाने मे 18 घंटो से भी अधिक का समय लगता हैं लेकिन अगर सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस को अगर राजेन्द्र नगर के बजाय मुजफ्फरपुर जंक्शन से चलाया जाए तो यात्री मात्र 13 घंटो मे हीं दिल्ली से आने जाने का सफर पूरा कर सकते हैं।
पत्र मे क्या लिखा
सांसद अजय निषाद ने पत्र मे लिखा की, उत्तर बिहार के लोग खासकर मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिले के लोगो को दिल्ली से आने जाने मे 18 घंटे से भी अधिक समय लगाने के कारण लोगो को बहुत हीं परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। अगर गाड़ी संख्या 12394 – 12394 (सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस) को राजेंद्र नगर पटना उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर होते हुये हाजीपुर के रास्ते पटना के पटलिपुत्र, दानापुर स्टेशन होते हुये दिल्ली तक का परिचलन होता है तो उत्तर बिहार के जिले के यात्रियों को दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने जाने मे 18 घंटो के बजाय 13 घंटा हीं लगेगा जिससे यात्रियों को 5 घंटे का बचत होगी। और पटना से यात्रा करने वाले यात्री पास के पटलिपुत्र या दानापुर स्टेशन से इसमे यात्रा कर सकते हैं। यानि पटना के यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।