वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का आखिरी मैच कौन सा होगा, इसे लेकर अभी रहस्य बना हुआ है. क्या टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी या सेमीफाइनल में ही टूर्नामेंट से विदा हो जाएगी. मगर जो एक बात फिलहाल लगभग तय नजर आ रही है वो ये है कि टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का भी आखिरी मैच होगा. शायद इसके बाद प्रशंसक उन्हें नीली जर्सी में नहीं देख सकेंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह खुलासा किया है.

अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर धोनी का आखिरी मैच भी 14 जुलाई को ही हो सकता है. भला एक महान खिलाड़ी की इससे बेहतर विदाई और हो भी क्या सकती है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि आप महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ नहीं कह सकते. मगर इस बात की उम्मीद बेहद कम ही है कि वो वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना जारी रखेंगे. मगर जैसे उन्होंने तीनों प्रारूपों से कप्तानी छाेड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया था, ऐसे में कोई भी अनुमान लगाना मुश्किल है.

https://twitter.com/YahooIndia/status/1146345004245213185

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.