नई दिल्ली – रिलायंस जियो ने अपने अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज किया है। यह नया टैरिफ 3 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। इसके अलावा, जियो ने स्मार्टफोन यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए Jio Safe सर्विस और AI पावर्ड Jio Translate सर्विस लॉन्च की है। जियो ने अब सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देना बंद कर दिया है और इसे केवल चुनिंदा प्लान्स के साथ देने का निर्णय लिया है।

नए टैरिफ प्लान्स
देश के सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने अपने कई पुराने प्लान्स को रिवाइज करते हुए नए अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के तौर पर पेश किया है। जियो यूजर्स 3 जुलाई से इन प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ अपना नंबर रिचार्ज कर पाएंगे।

28 दिन वाले प्लान्स
जियो के 28 दिन वाले 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये वाले प्लान्स के लिए अब यूजर्स को क्रमशः 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये खर्च करने होंगे। टेलीकॉम कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।

56 दिन वाले प्लान्स
कंपनी ने अपने दो महीने (56 दिन) वाले 479 और 533 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाकर क्रमशः 579 और 629 रुपये कर दी है।

84 दिन वाले प्लान्स
जियो के 3 महीने (84 दिन) वाले 395, 666, 719 और 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स के लिए यूजर्स को अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपये खर्च करने होंगे।

एनुअल प्लान्स
जियो के 336 दिन वाले एनुअल प्लान के लिए अब यूजर्स को 1559 की जगह 1899 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 365 दिन वाले 2999 रुपये वाले प्लान के लिए यूजर्स को अब 3599 रुपये खर्च करने होंगे।

डेटा ऐड-ऑन प्लान्स
जियो ने अपने डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की दरें भी रिवाइज कर दी हैं। यूजर्स को अब 15, 25 और 61 रुपये वाले 1GB, 2GB और 6GB वाले डेटा प्लान्स के लिए क्रमशः 19, 29 और 69 रुपये खर्च करने होंगे।

पोस्टपेड प्लान्स
पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी जियो ने अपने 299 और 399 रुपये वाले प्लान्स की दरों को बढ़ाकर क्रमशः 349 और 449 रुपये कर दिया है।

अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए चयनित प्लान्स
जियो ने सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देना बंद कर दिया है। यह लाभ केवल 2GB प्रतिदिन या इससे ऊपर वाले प्लान्स लेने वाले यूजर्स को मिलेगा। यानी जिन यूजर्स ने 299, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 रुपये वाले प्लान्स लिए हैं, केवल उन्हीं को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा।

दो नई सर्विसेज की लॉन्चिंग
जियो ने अपने यूजर्स को स्कैम और फ्रॉड से बचाने के लिए Jio Safe सर्विस लॉन्च की है। यह एक क्वांटम सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप है, जिसके लिए हर महीने 199 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, AI बेस्ड Jio Translate सर्विस भी शुरू की है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 99 रुपये देने होंगे। हालांकि, कंपनी अपने यूजर्स को ये दोनों सर्विसेज एक साल तक फ्री में ऑफर कर रही है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.