मुजफ्फरपुर: वीआईपी पार्टी कुढ़नी उपचुनाव हार चुकी हैं लेकिन शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी जब कुढ़नी पहुंचे तो उन्होंने मतदाताओं के बीच लड्डू बांटे। उन्होंने मतदाताओं का वीआईपी को वोट देने के लिए आभार जताया।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में किसी को हराने या जिताने के लिए खड़ी नही हुई थी। बल्कि वो अपने प्रत्याशी को जीतने के के लिए मैदान में उतारते हैं। मालूम हो कि कुढ़नी उपचुनाव में वीआईपी को 10 हजार से अधिक वोट मिले। इसलिए उन्होंने कुढ़नी की जनता का आभार भी जताया और कहा कि इस उपचुनाव में मतदाताओं ने वीआईपी को तीसरे नंबर तक पहुंचा दिया।
इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि कई पार्टियां वर्षों से संघर्ष कर रही हैं, लेकिन वीआईपी को आए हुए अभी मात्र चार वर्ष ही हुए हैं लेकिन फिर भी उसे वोटरों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद वीआईपी दो उपचुनाव लड़ी हैं जिसमें करीब 40 हजार वोट मिले हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
वीआईपी प्रमुख ने इस दौरान किसी भी तीसरे मोर्चे में शामिल होने या बनाने की संभावना इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगला चुनाव किसी गठबंधन में शामिल होकर लड़ेगी लेकिन अभी तय नहीं हुआ है कि किसके साथ गठबंधन होगा।